तुम्हारा बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा !
मुझे चाहिए नेटिविज़्म के लिए पञ्च प्यारे ! नेटिव जन सेनानी जो नेटिविज़्म , नेटिव हिंदुत्व , नेटिव नेशन के लिए अपने जान की कुर्बानी देने के लिए तैयार है , अपना शीश देने के लिए तत्पर है , सब कुछ नेटिव लोगो के भलाई के लिए , नेटिव रूल , स्वदेशी स्वराज लेन के लिए अपने जान की बाजी लगानेके लिए तैयार है !
बुद्ध को पांच प्यारे मिले , वे वो पांच शांति खोज में निकले साधक थे वे बुद्धा के प्रथम अनुयायी भिक्कु बने !
गुरु नानक की गुरु परंपरा में गुरु गोविन्द सिंह को वो पांच प्यारे मिले जो अपना शीश गुरु के काम के लिए , खालसा के लिए तैयार हुवे उनका नाम भी इतिहास में सोने के अक्षरों में लिखा गया !
चाहे गाँधी हो , मार्क्स हो , आंबेडकर हो उनके काम को आगे बढ़ने के लिए उन्हें तन , मन , धन से काम करने वाले सहयोगी , साथीदार मिले वे थे उनके पंज प्यारे !
नेटिव रूल मूवमेंट , नेटिविज़्म , नेटिव हिंदुत्व भी ऐसे काम से काम पांच लोग , युवक चाहता है जो पंज प्यारे जैसे सब कुछ नौछावर कर मूल भारतीय लोगो के हिंदवी स्वराज के लिए काम करना चाहते है !
हा, यहाँ जान का खतरा है ! ३ प्रतिशत विदेशी ब्राह्मण धर्मी ब्राह्मण तुम्हे हैरान कर देंगे , बहुत सतायेंगे , माँ , बहन जी गाली देंगे। तुम्हे डराएंगे , जान से मारने की बार बार धमकी देंगे और हो सकता है किसी दिन तुम्हे गाँधी जैसे मार दे , गोली से उड़ा दे , तुम्हारे ऊपर जहर का प्रयोग करे , पत्थर से कुचल दे ! तब क्या होगा ! तुम नेटिव मूवमेंट के लिए अपने नेटिव लोग , आदिवासी , मूल भारतीय लोगो के लिए शहीद हो जावोगे ! पर तम्हारा नाम अमर हो जाएगा , तुम प्रेरणा के स्त्रोत बन जावोगे , सादिया तुम्हारे लोग तुम्हे याद करेंगे , तुम्हारे बलिदान को नमन करेंगे , तुम्हारा बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा !
नेटिविस्ट डी डी राउत ,
अध्यक्ष ,
नेटिव रूल मूवमेंट
Comments
Post a Comment