नेटिव को भी स्वराज सेनानी के मानद ताम्ब्र पत्र से नवाजा जाएगा और वे भी स्वराज सेनानी के नाते पेंशन और अन्य सुविधाके हक़दार होंगे।
नेटिव रूल मूवमेंट का आम एलान , नेटिव रूल लाने के लिए काम करनेवाले हर नेटिविस्ट को स्वराज सेनानी को मानद ताम्ब्र पत्र से नवाजा जाएगा और उनको स्वतंत्र सेनानी के तर्ज पर नेटिव रूल आजीवन पेंशन देगी , अन्य सुविधा भी देगी !
हम मानते है विदेशी ब्रिटिश से लड़ कर ,जिन स्वतंत्र सेनानी ने देश को आज़ाद किया वे पेंशन और अन्य सुविधा , सन्मान के पात्र है वैसे ही जो नेटिव रूल यानि नेटिव स्वराज लाने के लिए नेटिव रूल मूवमेंट से जुड़े है जिन्हो ने नेटिव रूल मूवमेंट की बाकायदा सदश्यता ली है और अपना हिंदुस्तान विदेशी ब्राह्मण मुक्त करना चाहते है हिन्दू धर्म में व्याप्त विदेशी वैदिक ब्राह्मण धर्म की वर्णवादी , जातिवादी , भेदभाववाली , ऊंचनीच , अस्पृश्यता , जनेऊ , होम हवन , ब्राह्मण आदि से स्वंतंत्र नेटिव सत्य हिन्दू धर्म पुनर्स्थापित करने में लगे है उन सभी सत्य हिन्दू पारयण गैर ब्राह्मण नेटिव को भी स्वराज सेनानी के मानद ताम्ब्र पत्र से नवाजा जाएगा और वे भी स्वराज सेनानी के नाते पेंशन और अन्य सुविधाके हक़दार होंगे।
जो गैर ब्राह्मण है , वो नेटिव है चाहे उसका धर्म जैन , बौद्ध , सिख , मुस्लिम , क्रिस्चियन धर्म हो वे सब से पहले मूल भारतीय है , नेटिव है और नेटिव रूल मूवमेंट सहर्ष स्वागत है।
आज ही अपना नाम , पता , मोब और नेटिव रूल मूवमेंट के सदश्य होने की मंशा जीमेल करे : Email: mulbhartiya@gmail.com
नेटिविस्ट डी डी राउत ,
अध्यक्ष
Comments
Post a Comment